Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 20, 2018 - 12:00:57 PM


Title - वाराणसी - बलिया रूट पर दोहरीकरण का ट्रायल अगले महीने से
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 20, 2018 - 12:00:57 PM

वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर बलिया तक दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य अंतिम चरण में है | फरवरी के अंत में रेलवे इस मार्ग पर ट्रायल करेगा | मार्च तक रूट शुरू करने की योजना है | सारनाथ और सिटी के बीच भी दोहरीकरण का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा |
पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों के मुताबिक वाराणसी से बलिया के बीच करीब 137 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन बिछा दी गयी है | विद्युतीकरण भी तेजी से चल रहा है | फरवरी में इसकी टेस्टिंग की जाएगी | टेस्टिंग के बाद नई लाइन को स्टेशनों से जोड़ा जाएगा | ये काम मार्च तक पूरा हो जाएगा | जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार वाराणसी सिटी - बलिया, वाराणसी सिटी - सारनाथ, वाराणसी सिटी - कैंट समेत मंडल में प्रमुख रेलखंडों पर चल रहे दोहरीकरण और विद्द्युतीकरण तेजी से चल रहा है |

-HINDI-