Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 15, 2017 - 10:16:26 AM


Title - वाराणसी - जम्मू तवी एक्सप्रेस का आज 15 मई को मार्ग परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on May 15, 2017 - 10:16:26 AM

वाराणसी और जम्मू तवी के बीच चलने एक्सप्रेस गाड़ी आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी| 
गाडी संख्या 12237 वाराणसी - जम्मू एक्सप्रेस को वाराणसी से सीधे लखनऊ की तरफ मोड़ दिया जाएगा जिस कारण ये प्रतापगढ़ स्टेशन नहीं जाएगी| जबकि गाड़ी संख्या 12238 जम्मू - वाराणसी एक्सप्रेस लखनऊ से सीधे वाराणसी भेजा जाएगा जिस कारण ये राय बरेली और प्रतापगढ़ नहीं जाएगी | 
परिवर्तित मार्ग के कारण दोनों ही तरफ से ये गाड़ी विलम्ब चलेगी | 

-HINDI-