Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 20, 2018 - 12:03:16 PM


Title - वाराणसी - जंघई रेल खंड में ट्रेन दौड़कर किया गया परीक्षण
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 20, 2018 - 12:03:16 PM

वाराणसी - जंघई रेल खंड के परसीपुर - सेवापुरी स्टेशनों के बीच संपन्न दोहरीकरण व नॉन - इंटरलॉकिंग कार्यों का गुरुवार को वरिष्ठ आयुक्त रेलवे सतीश कुमार पाठक के निरीक्षण किया | विशेष ट्राली के माध्यम से कार्यों का जायजा लेने के बाद हाई स्पीड ट्रेन दौड़कर ट्रैक का परीक्षण किया गया | इससे पहले कुछ स्थानों पर कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगाई | कुछ लोगों के खिलाफ तो कार्यवाई के संकेत दिए | 
लखनऊ से विशेष ट्रेन के माध्यम से लगभग साढ़े नौ बजे अधिकारियों की टीम सेवापुरी स्टेशन पहुंची थी | इस दौरान सीआरएस व मंडल रेल ने संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजन अर्चन किया | इसके बाद विशेष ट्राली से अधिकारियों की टीम एक एक पॉइंट का निरीक्षण करते हुए परसीपुर पहुंची | निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कमियां देख देख सीआरएस ने अधिकारियों की क्लास ली | बताते हैं कि परसीपुर स्टेशन के आउटर पर ट्रैक में कमियां देख आयुक्त नाराज हुए थे | 
इसके बाद स्पेशल ट्रेन से सेवापुरी तक फुल स्पीड के साथ दोहरीकरण का निरीक्षण किया |

-HINDI-