Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 26, 2018 - 18:39:34 PM


Title - वाराणसी कैंट समेत सभी स्टेशनों पर हाई-अलर्ट
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 26, 2018 - 18:39:34 PM

वाराणसी कैंट समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है | इसके लिए एडीजी रेलवे ने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता के निर्देश दिए हैं | उन्होंने जेल में निरुद्ध बदमाशों से पूछताछ तथा मुखबीरों को सचेत रखने के लिए कहा है ताकि शरारती तत्वों की साजिश को पर्दाफाश किया जा सके | 
एडीजी रेलवे ने मातहतों से खा प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अधिक हो रही है | इस पर जवानों की नजर होनी चाहिए | संदिग्द्ध जहाँ भी दिखें उन्हें तत्काल दबोच लिया जाये | यात्रियों को भी सुरक्षा के लिहाज से जागरूक किया जाये | स्टेशन परिसर में घूमने वाले जानवरों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं |

-HINDI-