Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 13, 2018 - 13:00:04 PM


Title - वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा सफाई सुपरवाइजर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 13, 2018 - 13:00:04 PM

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित लिफ्ट में गुरुवार को सफाई सुपरवाइजर फंस गया | उसे बहार निकलने में इलेक्ट्रिकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी | बीस मिनट बाद तकनीकी खराबी दूर कर लिफ्ट का गेट खोल कर्मचारी को बाहर निकाला गया | ज्ञात हो कि पहले भी इस लिफ्ट में कई यात्री फंस चुके हैं | बार - बार की घटना को संज्ञान में लेते हुए एडीआरएम ने जांच का आदेश दे दिया है | बताया जाता है कि सफाई सुपरवाइजर तीन बजे प्लेटफार्म नौ स्थित लिफ्ट में ऑफिस जाने के लिए चढ़े | लिफ्ट नीचे भूतल पर पहुंचने से पहले एकाएक बंद हो गई | बीच में लटके सफाई सुपरवाइजर ने अपने सहकर्मी को फोन किया | 

-HINDI-