Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 11:04:08 AM


Title - वाराणसी के पास मंडुवाडीह स्टेशन पर प्रबंधन का घोर अभाव
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 11:04:08 AM

वैसे तो मंडुआडीह स्टेशन वाराणसी के अन्य स्टेशनों के लिए नजीर है परंतु तमाम सुविधाओं से लैस होने के बावजूद प्रबंधन का टोटा साफ दिखाई देता है l हाल यह है कि लाखों रुपए की लागत से बना स्वचालित सीढ़ी ऑपरेटर के अभाव में असहाय बनी हुई है l इसी प्रकार दोनों लिफ्ट भी निष्प्रयोज्य है l इस संदर्भ में मंडुवाडीह स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्वचालित सीढ़ी को चलाने के लिए रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा अभी तक किसी ऑपरेटर की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है l कमोवेश यही स्थिति प्लेटफार्म दो पर लगे दोनों लिफ्टों की भी है l इसी प्रकार 2 वर्ष पूर्व मंगाए गए ई रिक्शा भी बेकार पड़े हुए हैं l संचालन के लिए मैन पावर अभी तक रेलवे ने मुहैया नहीं कराई है l ऐसे में ई रिक्शा को पार्सल घर में रखवा दिया गया है l आरक्षण घर की हालत इस तरह खराब है जिधर देखो उधर कूड़ा पड़ा हुआ है l चारो तरफ गंदगी फैली है महिलाओं के लिए शौचालय भी नहीं है l एक नल लगा है लेकिन वह भी वह भी खराब है l

-HINDI-