Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 01, 2013 - 00:00:00 AM |
Title - लोगों के दिलों को छूती रवाना हुई आनंद-विहार ट्रेनPosted by : railgenie on Oct 01, 2013 - 00:00:00 AM |
|
आजमगढ़ : आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन के नेतृत्व में मऊ से आजमगढ़ होते हुए दिल्ली जाने वाली आनंद बिहार एक्सप्रेस का रेलवे स्टेशन पर रविवार को पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को फूल-मालाओं से सजा दिया। मऊ के साथ ही जनपदवासियों के दिलों को छूते हुए आनंद-विहार ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। |