Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Feb 20, 2015 - 12:46:26 PM


Title - लोगों की जान जाए, जयपुर मेट्रो अधिकारियों को परवाह नहीं
Posted by : ankurpatrika on Feb 20, 2015 - 12:46:26 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/metro-work-in-jaipur635319-02-2015-11-17-99N.jpg[/img][/center]

जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन (जेएमआरसी) आपदा प्रबंधन के प्रावधानों को हल्के में ले रहा है। इसकी बानगी छोटी चौपड़ मेट्रो साइट पर हुए हादसों में दिखाई देती है। इसके बावजूद जेएमआरसी ने चांदपोल और त्रिपोलिया बाजार में पिछले दो महीनों से भारी मशीनों से मेट्रो स्टेशन का काम चला रखा है। निर्माण के दौरान ही बरामदों में व्यापार चालू रहने और हजारों लोगों के भारी मशीनों के पास खरीदारी करने से हमेशा उनके सिर पर खतरा मंडराता रहता है। इसके बावजूद मेट्रो अधिकारियों ने सुरक्षा की आज तक सुध नहीं ली और न ही यहां कोई आपदा प्रबंधन के उपाय किए।
See more at: http://www.patrika.com/news/jaipur-metro-officers-have-no-worry-regarding-loss-of-jaipurites/1086603