Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 23, 2017 - 09:59:07 AM


Title - लोकमान्यतिलक - दरभंगा एक्सप्रेस व सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस 28 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 23, 2017 - 09:59:07 AM

वाराणसी मंडल में आने वाले नीगतपुर स्टेशन पर नॉन - इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ होने के कारण इस मार्ग से चलने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है - 
28 जून को चलने वाली गाडी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक - दरभंगा एक्सप्रेस इलाहबाद - मंडुआडीह ना जाकर प्रयाग - भदोही - वाराणसी के रास्ते जाएगी | 
28 जून को चलने वाली गाडी संख्या 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस इलाहबाद - मंडुआडीह ना जाकर प्रयाग - भदोही - वाराणसी के रास्ते जाएगी | 

-HINDI-