Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 13, 2016 - 09:23:54 AM


Title - लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जाने वाली - 15017 काशी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 13, 2016 - 09:23:54 AM

तेरह दिसम्बर को लोकमान्य तिलक से चलने वाली काशी एक्सप्रेस जो गोरखपुर तक जाती है  कल अलाहाबाद पहुँचने के बाद बदले हुए मार्ग से गोरखपुर पहुंचेगी| ये गाडी लोकमान्य से सुबह साढ़े छह बजे चलती है और कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, और जबलपुर होते हुए अगले दिन सुबह सवा आठ बजे अलाहबाद पहुँचती है|
अलाहाबाद से पौने नौ बजे चलकर सवा नौ बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचकर ये जफराबाद और जौनपुर होते हुए मऊ जाएगी और वहां से अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए गोरखपुर शाम सात बजे के बाद पहुंचेगी|
जिन स्टेशनों पर ये नहीं जाएगी वो हैं -
सराय चंडी फूलपुरउग्रसेनपुरजंघई सराय कंसरायसुरियावांमोंढभदोहीपारसीपुरकपसेठीसेवापुरीसेवापुरीवाराणसी जन.वाराणसी सिटीऔंडिहार जन.सादातजखनियांदुल्लहापुर