Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 18, 2016 - 12:23:29 PM


Title - लोकमान्य तिलक (टी) - लखनऊ - लोकमान्य तिलक (टी) एसी विशेष 24 दिसम्बर से
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 18, 2016 - 12:23:29 PM

मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक (टी) से लखनऊ के बीच साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष ट्रेन की घोषणा की है जिसपर आपको विशेष किराया भी देना पड़ेगा| सर्दियों और क्रिसमस के समय यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाती है जिसे देखते हुए मध्य रेलवे ने इस गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है|
02017  लोकमान्य तिलक (टी) - लखनऊ एसी विशेष 24  दिसम्बर से 14  जनवरी तक चार बार लोकमान्य तिलक (टी) से लखनऊ जाएगी| ये हर शनिवार दोपहर सवा दो बजे के करीब लोकमान्य तिलक (टी) से चलेगी और अगले दिन दोपहर पौने दो बजे लखनऊ पहुचेगी|
02018  लखनऊ - लोकमान्य तिलक (टी) एसी विशेष 25  दिसम्बर से 15  जनवरी तक चार बार लखनऊ से लोकमान्य तिलक (टी) हर रविवार जाएगी| इस गाड़ी के लखनऊ से चलने का समय शाम सवा चार के करीब है और लोकमान्य तिलक (टी) पर ये अगले दिन शाम को साढ़े पांच बजे पहुंचेगी|
लोकमान्य तिलक (टी) से लखनऊ के बीच ये इन स्टेशनों पर रुकेगी -
ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, हबीबगंज, झाँसी, ओरई और कानपुर|
इस गाड़ी में एसी प्रथम, एसी द्वितीय और एसी तृतीय श्रेणी के डिब्बे लगेंगे जिनमे आप सीट का आरक्षण 19 दिसम्बर से करा सकते हैं|