Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 02, 2012 - 00:01:28 AM |
Title - लेट से चली पांच गाडि़यांPosted by : railgenie on Aug 02, 2012 - 00:01:28 AM |
|
गोरखपुर : गाजियाबाद- मुगलसराय रेल खंड पर ओवर हेड स्ट्रक्चर इक्यूपमेंट/ ग्रिड फेल हो जाने के चलते मंगलवार को भी पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 5 गाड़ियां लेट से चलीं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार 12179 लखनऊ- आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 मिनट, 51824 फर्रुखाबाद- इलाहाबाद सवारी गाड़ी 1. 18 घंटे, 19709 जयपुर- कामाख्या एक्सप्रेस 1. 30 घंटे, 18192 कानपुर अनवरगंज- छपरा एक्सप्रेस 45 मिनट तथा 15003 कानपुर अनवरगंज- इलाहाबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस 40 मिनट विलंब से चलीं। उल्लेखनीय है कि दिन के करीब 1 बजे ग्रिड फेल होने के चलते दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ियां ज्यादे प्रभावित नहीं हुई। अधिकतर समय से ही पूर्वोत्तर रेलवे की रूटों पर पहुंच गई थीं। सोमवार को इस रूट पर 19 ट्रेनों का संचलन प्रभावित हुआ था। अधिकतर गाड़ियां उत्तर रेलवे से ही विलंब से पूर्वोत्तर रेलवे में पहुंची थीं। |