Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 22, 2016 - 11:31:57 AM


Title - लालू के समय ओवरलोड की गयी मालगाड़ियों से हो रहा रेलवे का बुनियादी ढांचा ख़राब
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 22, 2016 - 11:31:57 AM

लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब रेलवे को नुक्सान से उबारने के लिए मालगाड़ियों का एक्सेल लोड बढ़ने का फैसला लिया था पर उस समय बहुत से लोगों ये चिंता जताई थी की इससे रेलवे का बुनियादी ढांचा समय से पहले ख़राब हो जाएगा|
इसपर जवाब ये दिया गया था की व्हील इम्पैक्ट लोड डिटेक्टर और इन मोशन वेट ब्रिज तकनीक से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अगर नुकसान होता है तो उसे तुरंत सही किया जाए| इसके अलावा ये भी बता गया कि रेलवे मेंटेनेंस का समय कम कर इसे जल्दी जल्दी किया जाएगा|
पर ये सब बातें बास जुबानी ही रह गयीं और स्टाफ की कमी के कारण ऐसे कुछ भी नहीं किया गया| अब ये चीज़ें यात्रियों के जीवन पर भरी पड़ रही हैं| ओवरलोडेड मालगाड़ियों से रेल ट्रैक, ब्रिज और वैगन सभी की स्थिति जर्जर होती जा रही है|
ध्यान देने वाली बात ये है की पैसों की अभाव के कारण कोच, इंजन, ट्रैक आदि की मरम्मत की अवधी को बढ़ दिया गया है|

-HINDI-