Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 31, 2012 - 18:00:32 PM |
Title - लाल-पीले रंगों से मिलेंगे महाकुंभ में रेल के बाड़ेPosted by : railgenie on Oct 31, 2012 - 18:00:32 PM |
|
इलाहाबाद। महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे नई पहल करने जा रहा है। इलाहाबाद जंक्शन पर बनने वाले यात्री बाड़ों की विशिष्ट पहचान के लिए लाल, पीले, नीले, हरे, गुलाबी समेत नौ रंगों से रंगे जाएंगे। यह रंग रेलयात्रियों को रूटों का संकेत करेंगे। एक बाड़े में एक रूट के यात्रियों का ही प्रवेश होगा। जंक्शन पर यात्रियों को भटकना न पड़े, इसके लिए मेला क्षेत्र से ही इसकी जानकारी प्रचारित की जाएगी। इलाहाबाद डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक हरींद्र राव ने मंगलवार को रेलवे की तैयारियों और सुविधाओं का लेखा-जोखा संवाददाताओं के सामने रखा। बताया, सभी बाड़ों में खानपान, मोबाइल चार्जिंग और जनरल टिकट के भी इंतजाम रहेंगे। |