| Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 09, 2017 - 13:11:13 PM |
Title - लाभा स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस और गरीब नवाज के ठहराव की मांगPosted by : RailEnquiry Admin on May 09, 2017 - 13:11:13 PM |
|
|
लाभा स्टेशन पर अवध असम और गरीब नवाज ट्रेनों की ठहराव की मांग स्थानीय लोगों द्वारा रखी गयी जिसके लिए लोगों ने वहां के सांसद को भी लिखित आवेदन दिया है | लोगों ने कहा की उक्त ट्रेन ठहराव हो जाने से लोगों को पटना, दिल्ली व अजमेर आने जाने के काफी सुविधा होगी। लोगों ने बताया की अजमेर व दिल्ली जाने के लिए कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। |