Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:47:29 PM


Title - लातेहार में रेलवे ट्रैक पर मिला बम बची गरीबरथ और शक्तिपुंज एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:47:29 PM

सीआरपीएफ और पुलिस की सतर्कता ने नक्सलियों के रेल ट्रैक पर बम विस्फोट कर बड़े स्तर पर जान-माल को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश हो नाकाम कर दिया l पुलिस ने रेल ट्रैक के किनारे एक सिलेंडर बम और एक केन बम बरामद किया है l इसी ट्रैक पर कुछ देर में गरीब रथ और शक्तिपुंज एक्सप्रेस के अलावा इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी l

सीआरपीएफ की 112 वीं बटालियन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली रेल ट्रैक पर बम लगाकर बड़े स्तर पर जान माल को क्षति पहुंचाने की फिराक में है l इसके बाद सीआरपीएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर लातेहार रूट पर रेल ट्रैक के किनारे सघन सर्च अभियान चलाया l पुलिस को छिपादोहर और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच एक गांव के पास सिलेंडर व केन बम मिला l पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है l अंदेशा जताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कुछ घंटे पूर्व ही बम प्लांट किया था l

-HINDI-