Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Aug 04, 2012 - 00:00:44 AM |
Title - लाइन बनकर तैयार, सीआरएस का इंतजारPosted by : RailXpert on Aug 04, 2012 - 00:00:44 AM |
|
जागरण प्रतिनिधि, भागलपुर : भागलपुर-हसडीहा रेल लाइन बनकर तैयार है। पटरी पर माल गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। यात्री ट्रेन चलाने के लिए रेलवे की ओर से रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का इंतजार किया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि सीआरएस आठ अगस्त को भागलपुर-हसडीहा रेल मार्ग की जांच करेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पूर्व रेलवे के चीफ इंजीनियर आरके यादव सीआरएस को लेकर यहां कैम्प किए हुए हैं। रेलवे ने सीआरएस जांच के बाद भागलपुर-मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन को हसडीहा तक चलाने की योजना बनाई है। इस मार्ग पर ट्रेन के चलने के बाद यात्री पहाड़ों व जंगल के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे। |