Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 28, 2018 - 16:26:12 PM


Title - लखीसराय में छात्रों ने की तोड़फोड़, एसी बोगी के शीशे तोड़े
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 28, 2018 - 16:26:12 PM

पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार छात्रों ने लखीसराय में जमकर तोड़ फोड़ और मारपीट की जिस वजह से रेल परिचालन प्रभावित हुआ | लखीसराय स्टेशन पर पुलिस बलों को तैनात किया गया था जिसके बाद भागलपुर- आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को बड़हिया तक स्कॉट किया | इसी तरह 18183 टाटा - दानापुर एक्स्प्रेस को भी स्कॉट किया गया | परन्तु इतने के बावजूद छात्रों ने एसी बोगी तक के शीशे फोड़ दिए |

आरपीएफ जवानों ने छात्रों को काफी समझाया परन्तु फिर भी छात्रों द्वारा परिचालन में बाधा उतपन्न की गयी | 15233 कोलकाता- दरभंगा- एक्स्प्रेस के परिचालन को बाधित किया था। लखीसराय- बड़हिया के बीच गंगा सराय हाल्ट पर ट्रेन लगभग 45 मिनट तक खड़ी रही। पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को मोकामा से किऊल की दूरी तय करने में दो घंटे लग गए |

-HINDI-