Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 06, 2017 - 11:07:16 AM


Title - लखनऊ से गुड़गांव के लिए प्रतिदिन ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 06, 2017 - 11:07:16 AM

लखनऊ जंक्शन से जयपुर के बीच डबल डेकर शुरू हो जाने से गुड़गांव में रहकर पढाई व् नौकरी करने वाले राजधानी वासियों को भी आवागमन कि बेहतर सुविधा मिल जाएगी | 
लखनऊ से ये ट्रेन सुबह सात बजकर पचास मिनट पर चलकर मोरादाबाद दोपहर एक बजे पहुंचेगी और गाजीअ बाद दोपहर सवा तीन बजे जबकि गुड़गांव पहुँचने का इसका समय छह बजकर दस मिनट होगा| इस ट्रेन को दिल्ली कैंट जहाँ इसके पहुँचने का समय शाम पांच बजकर पचास मिनट का है, बीस मिनट लगेगा जहाँ से ये जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी और रात दस बजे जयपुर पहुंचेगी | 
वापसी में ये जयपुर से सुबह छह बजे चलेगी और लखनऊ उसी दिन रात पौने नौ बजे पहुंचेगी, इसके गुड़गांव पहुँचने का समय सुबह नौ बजकर अड़तीस मिनट का है| 
-HINDI-