Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 08, 2016 - 13:32:33 PM


Title - लखनऊ से कानपुर के बीच लगा रेल ब्लॉक हटा समय से और सही मार्ग से चलेंगी ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 08, 2016 - 13:32:33 PM

पष्चिम रेलवे द्वारा लगाया गया रेल ब्लॉक अब समाप्त कर दिया गया है| ये ब्लॉक कानपुर से कानपुर ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से लगाया गया था जो अब पूर्ण हो चुका है| इस ब्लॉक की वजह से लखनऊ से कानपुर और कानपुर से होते हुए जाने वाली ट्रेनों के आवागमन और संचालन पर प्रभाव पड़ा था| ज्यादातर ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त थीं या परिवर्तित मार्ग से चल रही थी|
पष्चिम रेलवे ने अब हर तरह के प्रतिबन्ध इस मार्ग से हटा लिए हैं और पष्चिम रेलवे की निम्न ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग और समय से चलेंगी -
19021  बांद्रा (टी) लखनऊ एक्सप्रेस19022  लखनऊ - बांद्रा (टी) एक्सप्रेस15045  गोरखपुर - ओखा एक्सप्रेस15046  ओखा - गोरखपुर एक्सप्रेस19401  अहमदाबाद - लखनऊ एक्सप्रेस19402  लखनऊ - अहमदाबाद एक्सप्रेस

-HINDI-