Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 13:28:09 PM


Title - लखनऊ से आने और जाने वाली ट्रेनें हो रही है 20 घंटे तक लेट
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 13:28:09 PM

पिछले दो दिनों से लखनऊ से होकर जाने वाली ट्रेनें लगातार विलम्ब से चल रही हैं| ये हाल सिर्फ आने वाली ट्रेनों का नहीं है अपितु लखनऊ से बनकर जाने वाली ट्रेनों का भी है|
पंजाब मेल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन 20 घंटे विलम्ब से आयी जबकि गोमती एक्सप्रेस जो रोजाना सुबह दिल्ली को जाती है साढ़े तीन घंटे विलम्ब से चली|
13006 अमृतसर से हावड़ा जाने वाली गाडी भी 20 घंटे विलम्ब से लखनऊ पहुंची| शहीद एक्सप्रेस और हिमगिरि एक्सप्रेस पांच घंटे के अधिक विलम्ब से पहुंची|
अर्चना एक्सप्रेस जो जम्मू से आती है दो घंटे विलम्ब से लखनऊ पहुंची, फरक्का एक्सप्रेस चार गंटे, अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल चार घंटे, किसान एक्सप्रेस दो घंटे, जनता एक्सप्रेस जो देहरादून से आती है चार घंटे और पद्मावत एक्सप्रेस भी तीन घंटे विलम्ब से लखनऊ पहुंची|
ट्रेन सञ्चालन में आ रही कठिनाइयों का सही कारण पता नहीं चल सका है और फिलहाल इस पर्व के मौसम में यात्रियों को रहत मिल पाना मुश्किल ही लग रहा है|