Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 18:39:04 PM


Title - लखनऊ मेल में लगेंगे एलएचबी डिब्बे, गति हो जाएगी 130 किमि प्रति घंटा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 18:39:04 PM

रेलवे धीरे धीरे अपने पुराने पड़ चुके डिब्बों को हटाकर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए आईसीएफ डिब्बों की बजाये लिंक हॉफमन बुश यानी एलएचबी डिब्बे लगा रहा है|
लखनऊ मेल (12229/12230) जो लखनऊ से चलकर रोजाना दिल्ली जाती है, 14 अक्टूबर से एलएचबी डिब्बों के साथ जाएगी| ये डिब्बे लगने से न सिर्फ इस ट्रेन की गति 110 किमि प्रति घंटे से बढ़कर 130 किमी प्रति घंटे हो जाएगी बल्कि सफर भी ज्यादा आराम भरा हो जाएगा क्योंकि इन डिब्बों में झटके भी कम लगते हैं|
14 अक्टूबर से नॉर्दर्न रेलवे की इस प्र्रतिश्ठित गाडी में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, चार द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, पांच तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, आठ आरक्षित सेनायां श्रेणी, दो एकेलार और दो पावर कार डिब्बे लगेंगे|