Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 01, 2017 - 13:24:41 PM


Title - लखनऊ मेट्रो स्मार्ट कार्ड की बिक्री आज से प्रारम्भ
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 01, 2017 - 13:24:41 PM

लखनऊ मेट्रो में सफर करने के लिए "go-स्मार्ट कार्ड" की बिक्री शुरू होने का रही है | एक और चार सितम्बर को ये कार्ड सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पांच स्थानों से खरीदे जा सकेंगे | 

कार्ड 200 रूपए में मेलगा जिसमे सिक्योरिटी मनी 100 रूपए होगी जो कार्ड वापस करते समय लौटा दी जाएगी | इस कार्ड का फायदा ये है हर यात्रा पर आप 10 प्रतिशत की छूट ले सकेंगे | 

इन स्थाओं पर मिलेगा कार्ड -

  • मेट्रो बिल्डिंग, विपिनखंड गोमतीनगर 
  • ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन, भूतल पर
  • एचडीएफसी बैंक नका हिंडोल ब्रांच 
  • एचडीएफसी चन्दर नगर आलमबाग

-HINDI-