Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 26, 2017 - 11:15:09 AM


Title - लखनऊ भाग के प्रतापगढ़ - जंघई संभाग के बीच कार्य के चलते ट्रेनों पर असर
Posted by : RailEnquiry Admin on May 26, 2017 - 11:15:09 AM

सबवे निर्माण के लिए प्रतापगढ़ से जंघई के बीच जो लखनऊ भाग में आता है, रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है जिस कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है -

ट्रेनें जो निरस्त की गयी हैं -

  • 14202/14201 रायबरेली - जौनपुर - रायबरेली एक्सप्रेस 28 मई को
  • 54292 प्रतापगढ़ - वाराणसी पैसेंजर 28 मई को
  • 54265 वाराणसी - सुल्तानपुर पैसेंजर 28 मई को

ट्रेनें जिनका मार्ग परिवर्तन किया गया है -

  • 13430 आनंद विहार टर्मिनल - मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 मई को
  • 54256 लखनऊ - वाराणसी पैसेंजर 27 मई को
  • 54255 वाराणसी - लखनऊ यात्री 28 मई को

-HINDI-