Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 28, 2017 - 10:44:51 AM


Title - लखनऊ दिल्ली AC एक्सप्रेस की बोगी से जब आई टिक टिक की आवाज तो यात्रियों ने खाली की पूरी बोगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 28, 2017 - 10:44:51 AM

नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस में गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हुआ l यात्री उस समय सांसत में पड़ गए जब ऐसी सेकं के पहले डिब्बे के पैनल में शार्ट सर्किट हो गया l उधर ट्रेन की एसी थ्री बोगी के चौथे डिब्बे में एक घड़ी की टिक टिक की आवाज से यात्री सहम उठे l सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची तो वहां शौचालय में एक लावारिस घड़ी बरामद हुई l

 गाड़ी संख्या 12429 एसी एक्सप्रेस में एलएचबी तकनीक के डिब्बे लगे हुए हैं l गुरुवार रात जब ट्रेन नई दिल्ली रवाना होने के लिए तैयार थी तब इसकी एसी सेकंड डॉगी के पहले डिब्बे के पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया l इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई l कोच अटेंडेंट ने बोगी में लगे अग्नि शमन यंत्रों की मदद से तुरंत शार्ट-सर्किट पर काबू पाया और इसके साथ ही एसी भी बंद कर दिया l इससे यात्री परेशान होते रहे l रात 1:00 बजे तक AC की मरम्मत की जाती रही l

उधर तीसरी श्रेणी के चौथे डिब्बे के शौचालय के पास यात्रियों ने घड़ी की टिक टिक की आवाज सुनी तो किसी अनहोनी के डर से पूरी बोगी ही खाली कर दी l कुछ देर बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची शौचालय के नीचे एक घड़ी मिली जिसे जीआरपी ने जप्त कर लिया l जांच में घड़ी सामान्य पाई गई  l इस पूरे घटनाक्रम के चलते रात 1:00 बजे के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जा सका और यह गाड़ी दिल्ली पहुंचते-पहुंचते सवा 3 घंटे विलंब से हो चुकी थी l

-HINDI-