Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 15:26:29 PM


Title - लखनऊ जंक्शन की जगह कई ट्रेनें ऐशबाग से चलेंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 15:26:29 PM

रेलवे लखनऊ जंक्शन से ट्रेनों का दबाव काम करने के लिए जल्द ही कई ट्रेनों को ऐशबाग स्टेशन पर शिफ्ट करेगा | रेलवे ऐशबाग से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को मानकनगर होकर रवाना करेगा | इसके लिए रेलवे नई ऐशबाग से मानकनगर के बीच के बीच लूप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है | लाइन बिछाने के साथ रेल विद्द्युतीकरण लाइन के खम्भे भी लगाए जा रहे हैं | जल्द ही लाइन को कमीशन करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी | जिसके बाद कुछ ट्रेनों को लखनऊ जंक्शन से हटाकर ऐशबाग पर ठहराव दिया जाएगा |
इस समय लखनऊ जंक्शन से करीब 70 ट्रेनों का संचालन छह प्लेटफॉर्मों से होता है | लखनऊ जंक्शन पर सबसे अधिक ट्रेनें शाम छह से रात बारह बजे तक आती हैं | सुबह भी ट्रेनों का दबाव रहता है | ऐसे में लखनऊ जंक्शन से ट्रेनों का दबाव काम करने के लिए ऐशबाग को सेटेलाईट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है | यहाँ यात्रियों के लिए दूसरी तरफ भी सेकंड एंट्री बनकर तैयारी हो गए है | एस्कलेटर, रिजर्वेशन सेण्टर और प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध हो गई हैं | अब रेलवे ऐशबाग से मानकनगर तक बाई पास लाइन बिछा रहा है |

-HINDI-