Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 15:26:29 PM |
Title - लखनऊ जंक्शन की जगह कई ट्रेनें ऐशबाग से चलेंगीPosted by : RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 15:26:29 PM |
|
रेलवे लखनऊ जंक्शन से ट्रेनों का दबाव काम करने के लिए जल्द ही कई ट्रेनों को ऐशबाग स्टेशन पर शिफ्ट करेगा | रेलवे ऐशबाग से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को मानकनगर होकर रवाना करेगा | इसके लिए रेलवे नई ऐशबाग से मानकनगर के बीच के बीच लूप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है | लाइन बिछाने के साथ रेल विद्द्युतीकरण लाइन के खम्भे भी लगाए जा रहे हैं | जल्द ही लाइन को कमीशन करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी | जिसके बाद कुछ ट्रेनों को लखनऊ जंक्शन से हटाकर ऐशबाग पर ठहराव दिया जाएगा | |