Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 19, 2016 - 19:26:17 PM


Title - लखनऊ जं - जबलपुर चित्रकूट एक्‍सप्रेस दिसम्बर और जनवरी में दो दिन रहेगी निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 19, 2016 - 19:26:17 PM

उत्तर मध्य रेलवे ने अधिसूचना जारी करते हुए कुछ ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना जारी की है| सूचना के अनुसार -
गाड़ी संख्‍या 15205 लखनऊ जं - जबलपुर चित्रकूट एक्‍सप्रेस को आगामी दिनांक 21  और 28 दिसम्बर तथा 04  और 11  जनवरी को निरस्त रहेगी|

गाड़ी संख्‍या 15206 जबलपुर - लखनऊ जं चित्रकूट एक्‍सप्रेस को आगामी दिनांक 22  दिसम्बर और 29  दिसम्बर तथा 05 जनवरी और 12 जनवरी को निरस्‍तरहेगी।

-HINDI-