Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 16, 2017 - 12:43:52 PM |
Title - लखनऊ चारबाग़ स्टेशन पर चटकी पटरी से गुजरीं कई ट्रेनेंPosted by : RailEnquiry Admin on Jan 16, 2017 - 12:43:52 PM |
|
जहाँ रेलवे प्रतिदिन सुरक्षा को लेकर प्रतिदिन कुछ नया करने की घोषणा कर रहा है, वहीँ रेलवे अधिकारी सुरक्षा को लकीर कितने संजीदा हैं ये इसी बात से अंदाजा लगा लीजिये की चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पटरी टूटी हुई थी और ट्रेनों को उसपर से गुजर जा रहा था| कई घण्टे बीतने के बाद पटरी को जोड़ने में इस्तेमाल होने वाला जौगल लगाकर वापस इसपर संचालन शुरू कर दिया गया| वहीँ इसी दौरान मरुधर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस सहित और भी कई ट्रेनें गुजर चुकी थी| रेलवे अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने सफाई दी कि प्लेटफार्म पर पटरी टूटी हुई थी जहाँ ट्रेनों का ठहराव होता है और ट्रेनें पांच से दस किमी प्रति घण्टे कि ही गति पर चलती हैं इसलिए दुर्घटना होने का प्रश्न ही नहीं उठता है| इसलिए पटरी चटकने के बाद भी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर नहीं भेजा गया| -HINDI- |