Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 13, 2016 - 17:46:32 PM


Title - लखनऊ-कानपुर रेल खंड में मेगाब्लॉक - नवम्बर से नहीं चलेंगी ये गाड़ियां
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 13, 2016 - 17:46:32 PM

अलीगढ के बाद अब लखनऊ-कानपूर सेक्शन में मेगाब्लॉक करने की तैयारी हो गयी है जिस वजह से रतलाम मंडल से जाने वाली ट्रेनों पर सीधा असर पड़ेगा| बहुत सी यात्री गाड़ियों को निरस्त किया जा रहा है जबकि कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा| इसके अलावा ट्रेनों के रूट परिवर्तन भी किये जाएंगे|
जिन ट्रेनों को अभी तक निरस्त करने का फैसला ले लिया गया है वो हैं - 
गाडी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर सूरत से 11, 18, 25 व 2 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाडी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर से 12, 20, 27 नवंबर व 4 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
जो ट्रेनें लखनऊ नहीं जाएंगी वो हैं  -
गाडी संख्या 19021 बांद्रा-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन 12, 19, 26 नवंबर व 3 दिसंबर को कानपुर तक जाएगी।

-गाडी संख्या 19022 लखनऊ-बांद्रा ट्रेन 14, 21, 28 नवंबर व 5 दिसंबर को कानपुर से चलेगी।
जिन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है वो हैं -
गाडी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा 17 व 24 नवंबर के अलावा 1 दिसंबर को मानकपुर, अयोध्या, फैजाबाद, इलाहाबाद व कानपुर के रास्ते चलेगी।
गाडी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर 13, 20 व 27 नवंबर के अलावा 4 दिसंबर को कानपुर, इलाहााबद, फैजाबाद, अयोध्या व मानकपुर होकर चलेगी।