Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 06, 2018 - 10:19:19 AM


Title - लखनऊ और वाराणसी के बीच शताब्दी एक्सप्रेस जल्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 06, 2018 - 10:19:19 AM

जल्द ही लखनऊ के लोग वाराणसी तक का सफर शताब्दी में कर पाएंगे | रेलवे बोर्ड ने इसके लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है | प्रस्ताव पर मुहर लग जाने के बाद लखनऊ से वाराणसी चार घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा |
उतरेटिया - सुलतानपुर - वाराणसी रेलखंड में विद्युतीकरण व दोहरीकरण होने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस चलाने पर विचार हो रहा है | ये ट्रेन वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर दस बजे तक लखनऊ पहुंच सकती है | इसी तरह से ये लखनऊ से भी शाम छह बजे चलकर वाराणसी दस बजे पहुंचेगी |

-HINDI-