Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 11, 2018 - 09:15:53 AM


Title - लखनऊ और कटरा को चेन्नई से जोड़ने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में एक - एक एसी कोच बढ़ाया गया
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 11, 2018 - 09:15:53 AM

दक्षिणी रेलवे ने नीचे दिए गए विवरण के अनुसार दो जोड़ी की ट्रेनों में एक एसी थ्री टायर कोच बढ़ाया है -
ट्रेन संख्या 16093/94 चेन्नई सेंट्रल - लखनऊ - चेन्नई सेंट्रल 23 जनवरी से एक अतिरिक्त एसी 3 टीयर कोच के साथ चलेगी ।

ट्रेन नंबर 16031/32 चेन्नई सेंट्रल - श्री माता वैष्णो देवी कटरा - चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्स्प्रेस 11 जनवरी से एक अतिरिक्त एसी 3 टीयर कोच के साथ चलेगी।

-HINDI-