Indian Railways News => Topic started by RailXpert on May 31, 2012 - 15:00:08 PM


Title - लंबी वेटिंग से मिलेगी निजात, ट्रेनों में बढ़े डिब्बे
Posted by : RailXpert on May 31, 2012 - 15:00:08 PM

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ व लंबी वेटिंग को देखते हुए लिया निर्णय, बड़ी संख्या में यात्रियों को मिलेगा फायदा
जयपुर। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग से अब यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए है। इससे वेटिंग के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी और बड़ी संख्या में यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।
इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
गोवाहाटी-बीकानेर/बाड़मेर- गोवाहाटी एक्सप्रेस में गोवाहाटी से 2 से 30 जून तक व बाड़मेर से 5 जून से 3 जुलाई तक एक शयनयान श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया है।
अजमेर/जयपुर-जबलपुर उर्स स्पेशल ट्रेन में जबलपुर से 31 मई को व अजमेर से 1 जून को एक थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान की बढ़ोतरी की है।
जयपुर-पुणे-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 2 जून को व पुणे से 3 जून को एक सेकंड एसी डिब्बा बढ़ाया गया है।
अजमेर-हरिद्वार होली डे स्पेशल ट्रेन में 31 मई को अजमेर से व 1 जून को हरिद्वार से एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है।