Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 22, 2012 - 15:00:06 PM


Title - रोडवेज से सस्ती अपनी डबल डेकर ट्रेन, समय भी कम लगेगा
Posted by : nikhilndls on Apr 22, 2012 - 15:00:06 PM

जयपुर.कोलकाता के बाद जयपुर से दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली देश की दूसरी डबल डेकर ट्रेन यात्रियों को सस्ती यात्रा मुहैया कराएगी। पूरी तरह से वातानुकूलित डबल डेकर का किराया रोडवेज की बसों के मुकाबले आधा ही लगेगा। यही नहीं यह ट्रेन यात्रियों को रोडवेज बसों में लगने वाले समय से एक से दो घंटे जल्दी दिल्ली पहुंचाएगी। ट्रेन का गुड़गांव व दिल्ली कैंट के अलावा कहीं भी ठहराव नहीं है। इस ट्रेन में सफर के लिए रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर आने वाले यात्री भी डबल डेकर ट्रेन की पूछताछ करते हैं।

चार दिन तक जयपुर से दिल्ली के बीच चले ट्रायल के बाद अब लोगों को जल्दी यह ट्रेन चलने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों काकहना है कि ट्रायल के दौरान लखनऊ के रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम व अन्य तकनीकी स्टाफ ने बारीकी से निरीक्षण किया। प्रारंभिक तौर पर ट्रायल में कहीं भी परेशानी नहीं आई। इसको देखते हुए लग रहा है कि ट्रेन मई के पहले सप्ताह में चल सकती है। फिलहाल इसके लिए रेलवे संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। वहां से हरी झंडी मिलते ही ट्रेन में बुकिंग शुरू हो जाएगी।

साधारण व स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए होगी परेशानी :

अभी चल रही नॉन स्टॉप ट्रेन में साधारण व स्लीपर श्रेणी के कोच हैं। डबल डेकर ट्रेन चलने के बाद यह ट्रेन बंद हो जाएगी। डबल डेकर ट्रेन में साधारण व स्लीपर श्रेणी के कोच नहीं है। ऐसे में डबल डेकर ट्रेन चलने के बाद इन श्रेणियों के यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। उन्हें दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा।

समय की होगी बचत :

जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही बसों में समय सारणी के अनुसार पांच से साढ़े पांच घंटे में पहुंचाने का समय तय कर रखा है। लेकिन इस समयावधि में कोई बस दिल्ली नहीं पहुंच पाती। रोडवेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर लग्जरी, वोल्वो हो या डीलक्स सभी प्रकार की बसें दिल्ली पहुंचाने में 6 से 7 घंटे का समय ले रही है। जबकि डबल डेकर एसी ट्रेन यात्रियों को साढ़े चार घंटे में ही दिल्ली पहुंचा देगी।

डबल डेकर ट्रेन का समय

जयपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर 9:38 बजे गुडग़ांव, 10:05 बजे दिल्ली कैंट और 10:30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में शाम 5:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर 5:53 बजे दिल्ली कैंट, 6:12 बजे गुड़गांव और रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी।