Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Nov 05, 2012 - 00:00:29 AM |
Title - रोजाना चले गरीब रथ व दरभंगा कुर्ला एक्सप्रेसPosted by : puneetmafia on Nov 05, 2012 - 00:00:29 AM |
|
पूर्व मध्य रेल उपभोक्ता संरक्षण समिति के सदस्य सह चैंबर आफ कामर्स के सचिव सुनील कुमार गामी ने शुक्रवार को रेल मंडल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय में हुई बैठक में अपनी ओर से कई समस्याओं व सुझाव की ओर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने दरभंगा से सिकंदराबाद जानेवाली गाड़ी 17005/06 में एसी 3 और एसी 2 में सीटों की कमी को अविलंब दूर करने, दरभंगा से कुर्ला जानेवाली गाड़ी को वेटिंग लिस्ट के आधार पर रोजाना करने, कर्मभूमि एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन करने, दरभंगा से बेंगलौर जानेवाली गाड़ी का परिचालन सप्ताह में तीन दिन करने का प्रस्ताव दिया। गामी ने जयनगर से आनंद बिहार जाने वाली गरीब रथ को प्रतिदिन करने, जयनगर से सहरसा जानेवाली गाड़ी के समय में परिवर्तन करने, दरभंगा से पुरी जानेवाली गाड़ी को टाटानगर होकर चलाने का सुझाव दिया। गामी ने दरभंगा रेलवे स्टेशन के दोनों मुख्य द्वारों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग उठाई। साथ ही स्टेशन पर साफ सफाई बड़ी योजना के बावजूद ठेकेदार द्वारा इस ओर ध्यान न देने की बात कही। उन्होंने 50 लाख की लागत के हाईप्रेशन गेट क्लीनिंग पंप के बेकार होने की बात उठाई साथ ही स्टेशन पर पे एण्ड यूज शौचालय के कर्मियों द्वारा नियमों की अनदेखी पर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। |