Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 12:13:43 PM |
Title - रैक बदलने के कारण यात्री हो रहे परेशानPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 12:13:43 PM |
|
मुजफ्फरपुर जंक्शन से जाने वाली ट्रेनों का बार-बार रैक बदलने से यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है l अक्सर यह देखा गया है कि पवन एक्सप्रेस, बरौनी लखनऊ, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया इत्यादि ट्रेनों में अलग अलग दिन अलग अलग रैक के साथ प्लेटफॉर्म पर आती हैं जिस में से सबसे ज्यादा परेशानी लोकमान्य तिलक की तरफ जाने वाली पवन एक्सप्रेस में जाने वाले यात्रियों को होती है क्योंकि यह गाड़ी हर 5 दिन पर एलएचबी रैक के साथ परिचालित होती है l एलएचबी रैक में मात्र दो जनरल कोच होते हैं जो पारंपरिक रैक से 4 कोच कम होते हैं l पारंपरिक रैक में छह जनरल डिब्बे लगाए जाते हैं l एलएचबी रैक जिस दिन जंक्शन से गुजरता है उस दिन बहुत से यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ती है l |