Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 11, 2018 - 15:17:34 PM


Title - रेवांचल एक्सप्रेस के चार कोचों पर एक साथ लुटेरों का धावा, महिलाओं से लूटपाट
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 11, 2018 - 15:17:34 PM

जबलपुर रेल मंडल में ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं | दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं के बावजूद आरपीएफ-जीआरपी की सक्रियता में कोई असर नहीं पड़ रहा है | रेवांचल एक्सप्रेस जो हबीबगंज से चलकर रीवा जाती है, में पिछले दिन  चार आरक्षित कोचों में लुटेरों ने एक साथ लूट की घटना को अंजाम दिया | ये घटना तब हुयी जब ट्रेन खुरई के समीप आउटर पर खड़ी थी | आरपीएफ या जीआरपी की स्कार्टिंग टीम भी इस ट्रेन में नहीं रहती है | कटनी जीआरपी थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है | 

12185 हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात बीना-सागर के बीच खुरई स्टेशन के आउटर पर लगभग 12.45 बजे आ कर रुकी जब एक साथ एस-1, एस-7, एस-10 व एस-13 पर लुटेरों ने धावा बोल दिया | महिलाओं के सोने के जेवर इन लुटेरों का मुख्य लक्ष्य जिसे छीनने के बाद ये लुटेरे जंगल की और भाग निकले | इस घटना पर आरपीएफ सागर, जीआरपी पर जिम्मेदारी डालती रही | आरपीएफ की महिला उप निरीक्षक का कहना था कि इस ट्रेन में जीआरपी की एस्कार्टिंग टीम रहती है, घटना की रात टीम क्यों नहीं थी इसकी जानकारी ली जाएगी | 

-HINDI-