Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Sep 19, 2012 - 06:00:05 AM |
Title - रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का अभावPosted by : AllIsWell on Sep 19, 2012 - 06:00:05 AM |
|
रूपनगर : रेल विभाग रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का दम तो भरता है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। क्योंकि सरहिंद सेक्शन के लगभग सभी स्टेशनों पर आज भी सुविधाओं का अभाव देखा जा सकता है।उल्लेखनीय है की जिले के अंर्तगत पड़ते विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कम उंचाई वाले प्लेटफार्मो के कारण आम लोगों को रोजाना परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, जबकि कई स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कम उंचाई वाले इन प्लेटफार्मो के कारण आए दिन लोग गाड़ियों में चढ़ते व उतरते वक्त घायल हो चुके हैं। जबकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए लोगों को रेल ट्रेक पार करना पड़ता है। जोकि रेल नियमों के अनुसार कानूनी अपराध है।हैरानी तो इस बात की है कि गत सात जून को लोगों की मांग को जायज मानते हुए केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने भी उक्त मुद्दा रेल मंत्री मुकुल राय समक्ष उठाया था जबकि रेल मंत्री ने 5 जुलाई को अपने पत्र एमआरए 2616 (2012) के माध्यम से भरोसा दिलाया था कि इस अहम समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। लेकिन दो माह बाद भी कुछ नहीं हुआ। सरहिंद सेक्शन में रूपनगर सहित नंगल डैम रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की सबसे अधिक जरूरत है, क्योंकि यहां अकसर विपरीत दीशा से दो ट्रेन एक ही वक्त आ जाती हैं, ऐसे में दो नंबर प्लेटफार्म पर लगने वाली ट्रेन की सवारियों को स्टेशन से बाहर निकलने के लिए जान हथेली पर रख रेल ट्रेक पार करना पड़ता है।रूपनगर जिले के अंर्तगत पड़ते रेलवे स्टेशन क्रमवार रूपनगर, घनौली, भरतगढ़, कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब तथा नंगल डैम उत्तर रेलवे की अंबाला डिवीजन के सरहिंद सेक्शन के अंर्तगत आते हैं।गाड़ियों की अगर बात करें तो इस सेक्शन में सुपर फास्ट गुरुमुखी एक्सप्रेस, जन शताब्दी व हिमाचल एक्सप्रेस सहित कुल 16 गाड़ियां आती जाती हैं, जबकि हर स्टेशन पर सवारी भी बहुत रहती है। उक्त सभी गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर स्टापेज समय कम होने के कारण सवारी हो अकसर जल्दी में उतरना व चढ़ना पड़ता है। जिसके चलते हादसे होते रहते हैं।इस बारे रेलवे के संबधित मेंटीनेंस विभाग के प्रभारी पीके मीना से बात की गई तो उन्होंने कहा की नंगल डैम के रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मंजूरी आ चुकी है, रूपनगर के लिए मंजूरी आने का इंतजार किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि माइनिंग पर लगी रोक के हटते ही नंगल डैम में फुट ओवर ब्रिज का काम शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्मो की उंचाई व लंबाई बढ़ने कार्य भी माइनिंग पर लगी रोक कारण रुका हुआ है। उन्होंने कहा की माइनिंग से लगी रोक हटते ही रूका कार्य बिना देरी शुरू करवा दिया जाएगा। |