Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 13, 2018 - 12:23:22 PM


Title - रेलवे स्टेशनों पर शौचालयों का इस्तेमाल करना होगा सस्ता
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 13, 2018 - 12:23:22 PM

रेलवे स्टेशनों पर मौजूद 'पे एंड यूज़' शौचालयों का इस्तेमाल करना जल्द सस्ता हो सकता है | रेलवे बोर्ड के एक नए प्र्स्ताव के अनुसार छोटे स्टेशनों पर इनका इस्तेमाल मुफ्त भी किया जा सकता है | इस बारे में बोर्ड ने 7 फरवरी को सभी जोनल रेलवे को एक पत्र भेजा है | इस पर एक महीने में फैसला होने की उम्मीद है | 
'पे एंड यूज़' टॉयलेट की मौजूद नीति के तहत शौचालयों का निर्माण करने वाले ठेकेदार ही अभी बाजार रेट के आधार पर सुविधा शुल्क की दर तय करते हैं | इस तरह के ज्यादातर शौचालयों में अभी पेशाब करने के लिए एक से दो रूपए और शौच व स्नान के लिए 15 से बीस रूपए सुविधा शुल्क के रूप में चार्ज किया जाता है |
जबकि रेलवे के 2012 के दिशा निर्देश में स्पष्ट किया है कि केवल शौच के लिए दो रूपए और साथ में स्नान के लिए पांच रूपए की राशि वसूली जानी चाहिए | रेलवे पेशाब करने को मुफ्त की श्रेणी में रखा है | इस नीति को बदलने के लिए 2 फरवरी को रेलवे बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमे 'पे एंड यूज़' पर लगने वाले सुविधा शुल्क को हटाने का प्रस्ताव रखा गया है |

-HINDI-