Indian Railways News => Topic started by railgenie on May 03, 2012 - 12:00:23 PM


Title - रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त में मिलेगी इंटरनेट सेवा
Posted by : railgenie on May 03, 2012 - 12:00:23 PM

रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त में मिलेगी इंटरनेट सेवा

ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. स्टेशन पर बैठ कर न सिर्फ नेट सर्फिग और मेल कर सकते हैं , बल्कि अपने मित्रों से ऑनलाइन चैटिंग भी कर सकते हैं.
वह भी बिल्कुल मुफ्त में. भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर वाइ-फाइ की सुविधा देने की योजना बनायी है.
यात्री स्टेशन पर स्मार्ट फोन, लैपटॉप और टैबलेट पर वाइ-फाइ की मदद से इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे. यह सुविधा बेंगलुरु में मिल रही है. साल के अंत तक देश के सभी स्टेशनों पर यह सेवा मिलने लगेगी.
कोई भी ले सकता है सेवा
स्टेशन पर वाइ-फाइ की सुविधा शुरू होने जाने के बाद कोई भी व्यक्ति यहां पर नेट से जुड़ सकता है.
पासवर्ड मिलने पर कनेक्ट होगा
इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल फोन का ब्लूटूथ ऑन कर इंटरनेट कनेक्ट करना होगा. स्टेशन पर रेलवे की ओर से दिये गये नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा. मैसेज भेजने के बाद इनबॉक्स में एक जवाब आयेगा, जिसमें रेलवे की ओर से इंटरनेट यूज करने के लिए पासवर्ड मिलेगा. पासवर्ड डाल कर इंटरनेट चला सकेंगे.
* वाइ-फाइ से जुड़ेंगे रेलवे स्टेशन
* नेट सर्फिग के साथ ले सकेंगे रेलवे से संबंधित जानकारी
* फिलहाल बेंगलुरु में मिल रही है यह सेवा
- रेलवे स्टेशनों पर वाइ-फाइ की सुविधा देने के लिए योजना बनायी गयी है. फिलहाल सेवा शुरू करने की एक निश्चित तारीख तय नहीं की गयी है. हाजीपुर जोन के धनबाद व दानापुर मंडलों में संभवत: अक्तूबर माह के अंत तक इस सेवा की शुरुआत कर दी जायेगी.
नीरज अंबष्ठ, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे