Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Jun 08, 2012 - 03:00:14 AM


Title - रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सर्च अभियान
Posted by : puneetmafia on Jun 08, 2012 - 03:00:14 AM

अमृतसर : निगम चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शहर की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पुलिस ने वीरवार को अमृतसर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों और सामान की तलाशी ली गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने बताया है कि नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसा हुआ है। हिस्ट्रीशीटरों को धारा 110 और 107 के तहत हिरासत में लिया जा रहा है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बस स्टैंड पर पंजाब पुलिस के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियन की एक कंपनी को रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के सभी रास्तों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है। वीरवार सुबह और शाम को पंजाब पुलिस के जवानों ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर सर्च अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन से चार और बस स्टेंड से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ भी दोनों ही जगह पर गहन जांच की गई। इस अवसर पर थाना सिविल लाइन के एसएचओ सुखविंदर सिंह रंधावा, थाना जीआरपी के एसएचओ धर्मेद्र कल्याण और जीआरपी के वीके मीणा आदि मौजूद थे।