Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 30, 2012 - 21:19:42 PM |
Title - रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन काबूPosted by : nikhilndls on Jul 30, 2012 - 21:19:42 PM |
|
बठिंडा : गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कई सालों से रेलवे स्टेशन, ट्रेनों व स्टेशन से घर की ओर जाने वाले मुसाफिरों से लूटपाट करने वाले लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार भी बरामद किया है। बहरहाल जीआरपी ने आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है। जीआरपी के एएसआई जगदीश चंद्र ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार शाम को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के समीप पुराने माल गोदाम पर कुछ संदिग्ध युवक सक्रिय है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी अगुवाई में फोर्स के जवानों ने मौके पर दबिश देकर वहां से बबलू पुत्र राजिंदर निवासी समस्तीपुर बिहार, कुलदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी प्रताप नगर और गोबिंद कुमार पुत्र दिलीप निवासी जूलर को काबू कर लिया। इसी दौरान गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाशी लेने पर एक की जेब से पंच बरामद हुआ है। उक्त गिरोह रेलवे स्टेशन, ट्रेनों आदि में बुजुर्गो व असहाय लोगों को तथा रात के समय में स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर जाने वाले बाहरी लोगों को शिकार बनाते थे। जांच अधिकारी के अनुसार गिरोह के दो सदस्यों पर पहले भी बठिंडा तथा श्रीगंगानगर जीआरपी थाने में मामले दर्ज हैं। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को काबू कर कार्रवाई करेगी। |