Indian Railways News => | Topic started by Jitendar on Sep 11, 2012 - 06:01:01 AM |
Title - रेलवे स्टेशन पर होती कोयला चोरी बनी चर्चा का विषयPosted by : Jitendar on Sep 11, 2012 - 06:01:01 AM |
|
तपा: भटिंडा-अम्बाला रेल लाइन पर पड़ते तपा रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों व रेलवे सुरक्षा अधिकारियों की कथित मिलीभगत से प्रतिदिन भटिंडा व लैहरा थर्मल प्लांटों के लिए मालगाडिय़ों से जाते कोयले की बड़े स्तर पर होती चोरी इस इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, परंतु रेलवे प्रशासन इस मामले में मूकदर्शक बना बैठा है।सूत्रों के अनुसार जब भी इन थर्मल प्लांटों के लिए कोयला ले जाने वाली गाड़ी किसी न किसी कारण इस स्टेशन पर रुकती है तो समीपी क्षेत्र के लोग कोयले के भरे बक्सों पर चढ़क र कोयला नीचे फैंकने लगते हैं जिसको बाद में वे बोरियों में भरकर घर ले जाते हैं। रेलगाड़ी से कोयला चोरी करनेके खिलाफ कोई रेल कर्मचारी या रेलवे सुरक्षा बल या रेलवे स्टेशन पर तैनात सरकारी रेलवे पुलिस का कर्मचारी इनको यह कोयला चोरी करने से नहीं रोकता। सूत्रों के अनुसार इस रेल लाइन से प्रतिदिन 2-3 गाडिय़ां कोयले की भरी लगती हैं व प्रतिदिन सैंकड़ों क्विंटल कोयला यहां से चोरी होता है। इस संबंधी जब श्री गुरु नानक देव थर्मल प्लांट भटिंडा के चीफ मैनेजर से संपर्क किया कि क्या उनको रेलगाड़ी में से पूरा कोयला मिलता है तो उनका कहना था कि उनको इस चोरी बारे पता है परंतु कोयला उनके थर्मल प्लांट तक पहुंचाना रेलवे का काम है इसीलिए जो कोयला वजन में कम जाता है उसकी पूर्ति वह रेलवे विभाग से क्लेम बनाकर करते हैं। |