Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 27, 2016 - 14:42:35 PM


Title - रेलवे स्टेशन पर हो सकेगी शादी - प्रस्ताव हो सकता है पारित
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 27, 2016 - 14:42:35 PM

बीते महीने रेल विकास शिविर में पीएम मोदी ने  रेल अधिकारियों से सुझाव मांगे थे जिससे रेलवे को फायदा पहुँच सके| बहुत से अधिकारियों ने बहुत से सुझाव दिए जिसमे से एक सुझाव रेलवे स्टेशन को शादी के समारोह के लिए देना है|
सूत्रों की मानें तो जिन स्टेशनों पर जड़ भीड़ नहीं होती है उन स्टेशनों को शादी या अन्य किसी समारोह के लिए दिया जा सकता है जिसका किराया रेलवे वसूलेगा|
प्रधामंत्री मोदी ने नए और व्यावहारिक आईडिया देने के लिए कहा था जिसमे में से एक आईडिया ये भी था|

-HINDI-