Indian Railways News => | Topic started by railgenie on May 14, 2012 - 03:09:13 AM |
Title - रेलवे स्टेशन पर विजीलेंस टीम का छापाPosted by : railgenie on May 14, 2012 - 03:09:13 AM |
|
पठानकोट : शनिवार को रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस विभाग की ओर से की गई चेकिंग के बाद रविवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी चौकन्ने नजर आए। इस अवसर पर एसएस केडी शर्मा ने बुकिंग स्टाफ पर सख्ती बरतते हुए, हिदायतें भी जारी की, कि किसी भी काम में लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। गौर हो कि शनिवार को बढ़ौदा हाउस नई दिल्ली के रेलवे विजिलेंस (कर्मशियल) की टीम ने डिप्टी चीफ विजिलेंस अफसर डीएस भाटिया के नेतृत्व में रिजर्वेशन केंद्र, टिकट विंडो इत्यादि के रिकार्ड को खंगाला था। उन्होंने कुछ क्लेरीकल मिस्टेक , जैसे ओवर राइटिंग, बुकिंग पर टिकटों के रिफंड के दौरान कुछ केस ऐसे पाए गए थे, जिसमें कर्मचारियों द्वारा यात्री से आईडी प्रूफ नहीं लिया गया था। इन सब मिस्टेक को नोट कर विजिलेंस अधिकारी अपने साथ ले गए। ध्यान रहे कि विजिलेंस विभाग में एडवाइजर रैंक के अधिकारी भी पालमपुर में गए हुए। इनके सोमवार को जम्मू मेल के माध्यम से वापस लौट जाने की संभावना है। लेकिन रविवार को विजीलेंस की टीम गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करने गई हुई थी। |