Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Sep 21, 2013 - 08:56:29 AM |
Title - रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसी कैमरेPosted by : irmafia on Sep 21, 2013 - 08:56:29 AM |
|
हिसार : मॉडल स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। पांच साल से इस प्रस्ताव का इंतजार कर रहे स्टेशन को जल्द ही एक दर्जन से अधिक कैमरों की सुविधा नसीब होने वाली है। सभी छह प्लेटफार्म, दो प्रवेश द्वार व बुकिंग परिसर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। बीकानेर मंडल के अधिकारियों ने स्थान निश्चित कर कैमरों के दायरे में आने वाले स्टेशन परिसर का नक्शा तैयार कर लिया है। इन कैमरों की फुटेज संकलन व नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। आरपीएफ थाना से सटे कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। |