Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jun 17, 2012 - 09:00:06 AM


Title - रेलवे स्टेशन पर लगेंगे दो आरओ 9374320
Posted by : irmafia on Jun 17, 2012 - 09:00:06 AM

रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए शिअद के हलका इचार्ज शिव लाल डोडा ने दो आरओ लगवाने का एलान किया है। रेल विभाग से आरओ लगाने की अनुमति मिलने के बाद अविनाश डोडा ने संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक आरओ प्लेटफार्म एक पर और दूसरा आरओ प्लेटफार्म नं. 2 पर लगाना तय किया गया। उधर, वाटर एवं सीवरेज विभाग ने स्टेशन तक पानी की पाईप बिछा दी गई है। गौर हो कि स्टेशन पर आरओ लाने का कार्य पूरा होने तक स्टेशन के बाहर डोडा की ओर से फिल्टर पानी मुहैया करवाया जा रहा है। अविनाश डोडा की टीम ने शुक्रवार को अबोहर-फाजिल्का गाड़ी चलाने की माग को लेकर धरने पर बैठे अन्ना टीम का सहयोग दिया तथा रेल विभाग से शीघ्र ही गाड़ी चलाने की माग भी की। इस मौके पर ओम प्रकाश कौशिक, आनंद कासल भी मौजूद थे।