Indian Railways News => | Topic started by messanger on Oct 06, 2013 - 11:59:18 AM |
Title - रेलवे स्टेशन की यार्ड नए सिरे से होगी तैयारPosted by : messanger on Oct 06, 2013 - 11:59:18 AM |
|
अमृतसर रेलवे स्टेशन की खस्ता हो चुकी यार्ड को ट्रैक पर लाने के लिए रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस गंभीर हो गया है। डी-रेलमेंट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। यार्ड के नवनिर्माण के लिए फिरोजपुर रेल डिवीजन व स्थानीय अधिकारियों से विचार चर्चा के लिए बड़ौदा हाउस से चीफ ट्रैफिक प्लानिंग मैनेजर (सीटीपीएम) संजय मिश्रा शनिवार को विशेष रूप से अमृतसर पहुंचे। |