Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 03, 2018 - 11:48:54 AM


Title - रेलवे स्टील घोटाले में बोर्ड ने झाड़ा पल्ला, पूर्व मंत्री ने उठाई जांच की मांग
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 03, 2018 - 11:48:54 AM

रेलवे विद्द्युतीकरण कार्य में मानक से काम स्टील का स्ट्रक्चर लगाए जाने और आपूर्तिकर्ता दागी कंपनी को दोबारा सप्लाई की मंजूरी देने के मामले में रेलवे बोर्ड ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है | उधर पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने इसे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मसला बताते हुए तत्काल स्ट्रक्चर का वजन कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है | 
देशभर में रेलवे विद्द्युतीकरण की कई बड़ी परियोजनाओं में ट्रैक के किनारे लगाए गए स्ट्रक्चर्स में मानक से कम स्टील का इस्तेमाल कर यात्रियों की जान को जोखिम में डाला गया | विजिलेंस जांच में सामने आये इस गड़बड़झाले का उजागर होने के बाद सीबीआई जांच भी बैठाई गयी, लेकिन न तो दोषियों को चिन्हित किया जा सका और न ही खतरनाक बन चुके रेल पथों को दुरुस्त किया जा सका | 
कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेकर रेलवे अधिकारी भी पत्र लिख कर यह बात कह चुके हैं | लेकिन रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने चुप्पी साध रखी है | वहीँ शुरूआती जांच में दागी साबित हुयी स्टील आपूर्तिकर्ता कंपनी को फिर से सप्लाई की अनुमति दे दी गयी है | रेलवे बोर्ड ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है | बता दें कि रेलवे की विजिलेंस रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुका है कि तय मानक से करीब 19 फीसदी तक कम स्टील का इस्तेमाल विद्द्युतीकरण में हुया | 

-HINDI-