Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 14:27:19 PM |
Title - रेलवे सवा तीन सौ करोड़ खर्च फिर भी पूछताछ काउंटर पर कर्मचारी नदारतPosted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 14:27:19 PM |
|
रेलवे अभी तक धनबाद समेत 13 स्टेशनों के पूछताछ कार्यालयों पर अब तक सवा तीन से करोड़ रूपए खर्चकर चुका है परन्तु तेरह में से छह स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारी ही नदारत हैं| दरअसल रेलवे ने इन तेरह स्टेशनों के काम को आउटसोर्स कर दिया था ये सोचकर कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, परन्तु हुआ इसके ठीक उलट| जिस कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट मिला था उसने इसमें जबरदस्त घोटाला किया है और रेलवे के जिस वाणिज्य विभाग के कॉमर्शियल सुपरवाइजर को मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी मिली उसने भी आजतक इस बात की कोई देखभाल नहीं की जिसके चलते धनबाद का साउथ साइड स्टेशन, चंद्रपुरा, हजारीबाग, पतरातू, डालटनगंज और गढ़वा के इन्क्वारी काउंटर पर कोई भी नहीं बैठता| |