Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 14, 2017 - 12:48:10 PM


Title - रेलवे रूट और हाईवे पर 4 जी नेटवर्क देगा बीएसएनएल
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 14, 2017 - 12:48:10 PM

बीएसएनएल अपनी सेवाओं को अपग्रेड कर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने की तयारी में जुटा है | इसके तहत रेलवे रूट, नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर 4 जी नेटवर्क की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है | जनवरी तक उपभोक्ताओं को सुविधा मिलने लगेगी |
निजी संचार कंपनियों से मिल रही चुनौती को देखते हुए बीएसएनएल अपने साढ़े पांच लाख मोबाइल उपभोक्ताओं को 4 जी नेटवर्क की सुविधा देने की तयारी में जुटा है | इस नेटवर्क के विस्तार के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गयी है | उपकरणों के खरीदारी अंतिम चरण में है | नवंबर से रेलवे रूट नेशनल हैहय और स्टेट हाईवे पर सेटअप लगने लगेगा | स्थानीय अधिकारीयों का दवा है कि नेटवर्क का विस्तार का काम ागके वर्ष जनवरी तक पूरा हो जाएगा | इसके बाद उपभोक्ताओं को सुविधा मिलने लगेगी | 

-HINDI-